×
No icon

भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव जागरण में लगाए गए सरकारी सुविधाओं के स्टॉल्स का ग्रामीणों ने जमकर लाभ उठाया।

फरीदाबाद के जाजरू गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचने पर ग्रामीणों की ओर से मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव जागरण में लगाए गए सरकारी सुविधाओं के स्टॉल्स का ग्रामीणों ने जमकर लाभ उठाया।।

इस मौके पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का निरीक्षण करने पहुंची केंद्र से हेल्थ डिपार्टमेंट की जॉइंट सेक्रेटरी वंदना जैन ने बताया कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव गांव पहुंचकर लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचा रही है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इन सभी सुविधाओं का जमकर लाभ उठा रहे हैं जिससे लोगों को काफी फायदा मिल रहा है।।

वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव पहुंचने पर भाजपा नेता दीपक डागर ने जानकारी देते हुए बताया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार देश आगे बढ़ रहा है एक वह दिन था जब लोगों को अपने काम करने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों की धूल फाकनी पड़ती थी परंतु अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अधिकारी खुद गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।।

 

वही गांव के युवा सरपंच अजय डागर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आज उनके गांव पहुंची है जिसके लिए वह यात्रा का स्वागत करते हैं इस यात्रा के तहत तमाम आल्हा अधिकारी के गांव में आए हैं जो कि गांव के लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा रहा है बहुत अच्छी पहल है कि गांव में अधिकारी पहुंचकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं इसके लिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं।।

 

वहीं विकसित भारत यात्रा के तहत लोगों की समस्याओं का समाधान करने पहुंचे फरीदाबाद के सिविल सर्जन विनय गुप्ता ने बताया कि गांव - गांव जाकर विकसित भारत यात्रा के तहत लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में आ रही परेशानियों का समाधान किया जा रहा है आज गांव जाजरू विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची है जिसमें लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।।

 

वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सुविधाओं का लाभ लेने पहुंची महिला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुविधाओं का लाभ मिल रहा है आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सभी ग्रामीण सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं जो की बेहद अच्छी पहल है।।

 

वहीं बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद ने बताया कि आज गांव जाजरू में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वह लोग पहुंचे हैं और गांव के लोगों को सभी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है साथ ही उनके कोई समस्या है तो उसका भी मौके पर समाधान करने की कोशिश की जा रही है यदि उसके बावजूद भी कोई कमी रहती है तो उन्हें दफ्तर बुलाकर उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।।

 

Comment As:

Comment (0)