Developer Blogs || Php || Mysql
दिव्यांगजनों को बैटरी चलित साइकिल वसहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में मंत्री ओम प्रकाश यादव ने की घोषणा
Saturday, 13 Jan 2024 00:00 am
Developer Blogs || Php || Mysql

Developer Blogs || Php || Mysql

दिव्यांगजनों को बैटरी चलित साइकिल वसहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में मंत्री ओम प्रकाश यादव ने की घोषणा हरियाणा सरकार 60 फीसदी विकलांगतावालों को भी देगी पेंशन बैटरी चलित तिपहिया साइकिल के लिए 80 के बजाय 70 फीसदी दिव्यांगजनको भी दायरे में लाने का ऐलान पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्माभी रहे मौजूद आईओसीएल के सौजन्य से लगभग 60 लाख के उपकरणवितरित एंकर :महेंद्रगढ़ के राजकीय कॉलेज के सभागार मेंदिव्यांगजनों को बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला रेडक्रॉस समिति की ओर से आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रममें भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण (एलिम्को) द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवंअधिकारिकता मंत्रालय के तत्वाधान में 250 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित तिपहियासाइकिल व सहायक उपकरण दिए गए। इसके लिए भारत सरकार की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशनलिमिटेड के सीएसआर योजना के सौजन्य से लगभग 60 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।इस कार्यक्रममे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रीओम प्रकाश यादव ने मुख्यातिथि के रूप मेशिरकत की वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने की। वीओ :महेंद्रगढ़ के राजकीय कॉलेज के सभागार मेंदिव्यांगजनों को बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला रेडक्रॉस समिति की ओर से आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रममें भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण (एलिम्को) द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवंअधिकारिकता मंत्रालय के तत्वाधान में 250 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित तिपहियासाइकिल व सहायक उपकरण दिए गए। इसके लिए भारत सरकार की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशनलिमिटेड के सीएसआर योजना के सौजन्य से लगभग 60 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।इस कार्यक्रममे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रीओम प्रकाश यादव ने मुख्यातिथि के रूप मेशिरकत की वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने की। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादवने कहा कि दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए हरियाणा सरकार निरंतर कार्य कर रही है।हरियाणा सरकार जल्द ही बैटरी चलित तिपहिया साइकिल के लिए 80 फीसदी के बजाय 70 फीसदी दिव्यांगजनको भी इस दायरे में लेगी। इसके अलावा अलावा अभी तक विकलांग पेंशन 70 फीसदी से अधिकविकलांग व्यक्ति को ही मिलती थी। अब इसे भी 60 फीसदी किया जाएगा। इसी प्रकार सरकारीनौकरी में भी हिस्सा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारितामंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दी जाने वाली हरयोजना का लाभ उठाने के लिए अब सरकार ने दिव्यांगों को एक ही यूडीआईडी कार्ड जारीकिया है, जो पूरे भारत में मान्य है। देश के प्रधानमंत्री की सोच है किदिव्यांग जनों को सुविधाएं व योजनाएं लेने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।केंद्र के नक्शे कदम पर ही हरियाणा सरकार भी दिव्यांग जनों के लिए अनेक कल्याणकारीयोजनाएं चला रही है। बाईट :सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रीओम प्रकाश यादव वीओ :पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्माने कहा कि सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर चलने वाली है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीनदयाल के अंत्योदय सपनों को साकार करने में लगी है।जिला रेडक्रॉस समिति की ओर से आयोजितइस जिला स्तरीय कार्यक्रम में 250दिव्यांगजनों को बैटरी चलित तिपहियासाइकिल व सहायक उपकरण दिए गए। इसमें बैटरी चलित तिपहिया साइकिल 84, ट्राई साइकिल 86 व्हील चेयर व 64 को अन्य  सहायक उपकरण दिएगए। बाईट :पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा